जयपुर. प्रदेश में सियासी रस्साकशी के बीच में फंसी सरकारी बिजली कंपनियों में निदेशक पदों पर नियुक्तियां अब जल्द होने के आसार हैं. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने इसके संकेत दिए हैं. कल्ला के अनुसार उच्च स्तर पर इन पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो चुकी है, अब जल्द ही निर्णय के आसार है.
प्रदेश में सरकारी बिजली कंपनियों में 8 पद निदेशकों के खाली चल रहे हैं. इनमें जयपुर डिस्कॉम और अजमेर डिस्कॉम में डायरेक्टरेट टेक्निकल और डायरेक्टर फाइनेंस के पद खाली चल रहे हैं. इसी तरह विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर टेक्निकल और डायरेक्टर ऑपरेशन का पद लंबे समय से खाली चल रहा है.
वहीं अक्षय ऊर्जा निगम के डायरेक्टर की पोस्ट 1 साल से खाली है. इसी तरह ऊर्जा विकास निगम के सीईओ की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही. बिजली कंपनियों में तकनीकी और वित्त निदेशक के पद खाली होने से तकनीकी और वित्तीय मामलों से जुड़े फैसलों पर सही राय नहीं आ पाती. वहीं बोर्ड में इन पदों पर मेंबर होना आवश्यक है. जिससे उपभोक्ताओं से तकनीकी और वित्तीय मामलों पर तुरंत निर्णय हो सके.
संख्या के आधार पर वोट में होते हैं फैसले