जयपुर. पूरे दिन शहर में घूमने के बाद आखिर में यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले जयपुर के रंग में ही रंग गई. शायद यही वजह थी कि, शाम को अल्बर्ट हॉल पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऑन्ड्रे अजोले ने नमस्ते कर जयपुर वासियों का अभिवादन किया और आखिर में धन्यवाद के साथ अपना संबोधन खत्म किया.
बता दें, कि गुलाबी नगरी की संस्कृति और यहां की विरासत यहां आने वाले हर एक आगंतुक के दिल और मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ती है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक कुछ ही पल में जयपुर के हो जाते हैं. साथ ही यहां की संस्कृति के रंग में रंग जाते हैं. कुछ यही यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले के साथ हुआ.
आखिर जयपुर के रंग में नजर आई यूनेस्को महानिदेशक पढ़ेंःजयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग
दरअसल, ऑन्ड्रे अजोले मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें रिसीव करने पहुंचे अधिकारियों से अजोले ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया. वहीं, अजोले जब लौटने लगी तो उन्होंने दोबारा अधिकारियों और मंत्रियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. यही नहीं ऑन्ड्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल पर सजे मंच पर अपने संबोधन की शुरुआत में सभी को नमस्ते किया और धन्यवाद बोलते हुए संबोधन को खत्म किया. बुधवार को पूरे दिन जयपुर के मॉन्यूमेंट में घूमने के दौरान भी जयपुर की यादों को अपने साथ ले जाने के लिए उन्होंने जल महल और हवा महल के सामने फोटो भी खिंचवाई.