राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर होगी सीधी भर्ती, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति - राजस्थान पुलिस विभाग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 326 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने के प्रस्ताव को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इन पदों पर भर्ती से जवानों को स्वच्छ वातावरण और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं मिल सकेंगी.

rajasthan gehlot sarkar,  jaipur news,  rajasthan hindi news,  rajasthan news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Police Department in rajasthan,  राजस्थान पुलिस विभाग
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

By

Published : Aug 7, 2020, 6:56 PM IST

जयपुर.सीएम गहलोत ने आरएसी बटालियनों की कंपनियों, प्लाटूनों और सेक्शन के मोबलाइज रहने के दौरान बटालियन और कंपनी मुख्यालय पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, स्वीपर, धोबी, कुक, मोची आदि और नवगठित मेवाड भील कोर बांसवाड़ा, महाराणा प्रताप आरएसी इंडिया रिजर्व बटालियन, आरएसी की चौदहवीं बटालियन और जिला पुलिस भिवाड़ी के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विभिन्न संवर्गों के इन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है.

उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती नहीं होने के कारण उक्त बटालियन और प्रशिक्षण संस्थानों में स्थित पुलिस लाइन और कार्यालय परिसरों में सफाई और अन्य विविध कार्यों के संपादन में परेशानी हो रही थी. साथ ही कानून-व्यवस्था में ड्यूटी के दौरान कंपनी, प्लाटून और सैक्शन के मूवमेंट में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.

पढ़ेंःगहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

गहलोत ने कुक के 72, स्वीपर के 58, धोबी के 51, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 31, जलधारी/जलवाहक के 30, नाई के 26, दर्जी और सईस के 10-10, मोची के 8, खाती के 7, कैनल बॉय के 6, फिटर के 2 और बागवान और फर्राश के एक-एक पद और वर्ष 2020-21 में पदोन्नति से रिक्त होने वाले 13 और पदों सहित कुल 326 रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की स्वीकृति दी है.

गृह विभाग में अभियोजन सेवा के विभिन्न पदों पर होगी पदोन्नति-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग में उप निदेशक अभियोजन के 4, सहायक निदेशक अभियोजन के 17 और अभियोजन अधिकारी के एक रिक्त पदों पर पदोन्नति देने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की अनुशंसाओं का अनुमोदन किया है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न कारणों से इन पदों पर करीब 4 वर्ष से पदोन्नति नहीं हो पाई थी. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details