जयपुर.सीएम गहलोत ने आरएसी बटालियनों की कंपनियों, प्लाटूनों और सेक्शन के मोबलाइज रहने के दौरान बटालियन और कंपनी मुख्यालय पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, स्वीपर, धोबी, कुक, मोची आदि और नवगठित मेवाड भील कोर बांसवाड़ा, महाराणा प्रताप आरएसी इंडिया रिजर्व बटालियन, आरएसी की चौदहवीं बटालियन और जिला पुलिस भिवाड़ी के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विभिन्न संवर्गों के इन पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है.
उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती नहीं होने के कारण उक्त बटालियन और प्रशिक्षण संस्थानों में स्थित पुलिस लाइन और कार्यालय परिसरों में सफाई और अन्य विविध कार्यों के संपादन में परेशानी हो रही थी. साथ ही कानून-व्यवस्था में ड्यूटी के दौरान कंपनी, प्लाटून और सैक्शन के मूवमेंट में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ेंःगहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL