जयपुर.मेट्रो में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेट्रो प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर्स, ट्रेन ऑपरेटर और ग्राहक सेवा सहायक के पदों पर नियुक्ति होनी है. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधी भर्ती के तहत 67 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. कोरोना के कारण इन रिक्त पदों पर 3 चरणों में सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना महामारी में लापरवाही बरतने वालों को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत?
प्रथम चरण में 8 पदों पर, द्वितीय चरण में 39 पदों पर, जबकि तृतीय चरण में 20 पदों पर परीक्षा होगी. फिलहाल, प्रथम चरण की परीक्षा होने के बाद दूसरे चरण में जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), मेंटेनर (फिटर), मेंटेनर (रेफ्रिजरेशन व एसी) और मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. ये परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित होगी.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर
वहीं, मेट्रो एमडी मुकेश सिंघल के अनुसार मेंटेनर इलेक्ट्रीशियन और कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंट सीधी भर्ती के अन्य रिक्त पदों के लिए परीक्षा अगले चरण में आयोजित होगी, जिसकी सूचना समय पर दे दी जाएगी. बता दें, इससे पहले स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर के 8 पदों पर 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, 5 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी और आगामी सूचनाओं को जयपुर मेट्रो की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.