जयपुर.हेरिटेज नगर निगम की सरकार चुनने के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान जयपुर की डायरेक्ट इलेक्टेड महापौर ज्योति खंडेलवाल ने परिवार के साथ किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया.
जिसमें उन्होंने दावा किया है कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा और हेरिटेज निगम की पहली महापौर भी कांग्रेस की ही होगी. 2009 में जयपुर नगर निगम में पहली बार सीधे मतदान के जरिए मेयर का चुनाव हुआ था. उस दौरान पहली बार कांग्रेस की मेयर चुनकर आई ज्योति खंडेलवाल ने ना सिर्फ इतिहास रचा था, बल्कि 5 साल सीट पर रहकर अपना कार्यकाल भी पूरा किया था.
हालांकि इसके बाद डायरेक्ट इलेक्शन से मेयर का चुनाव बंद कर दिया गया था. वहीं इस बार जयपुर को दो नगर निगम में बांटकर चुनाव हो रहे हैं. गुरुवार को हेरिटेज नगर निगम कि सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें ज्योति खंडेलवाल भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे इलेक्शन में प्रशासन की तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की है.