जयपुर.राजस्थान दौरे पर आए यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जयपुर में मंगलवार को ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी जनमत में भरोसा रखती है और उन्हें यकीन है कि जनता का साथ आज भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. इसलिए वे सत्ता में बहुमत के साथ वापसी करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि सपा एग्जिट पोल के दावों को खारिज कर रही है, तो उन्होंने कहा कि हम (Dinesh Sharma on Samajwadi Party) परिणाम जानते हैं और 10 तारीख को बाकी भी जान जाएंगे.
अगला एजेंडा भी जनता की सेवा : अयोध्या में राम मंदिर और बनारस में काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर के निर्माण के बाद बीजेपी का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा ? जब यह सवाल दिनेश शर्मा से किया, तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर घर मोदी, हर घर योगी के नारे के साथ इस चुनावी वैतरणी को पार करने का प्रयास किया है. इन दोनों नामों का मतलब ही विकास होता है.
चाहे विकास के बाद रोजगार को लेकर हो या फिर क्षेत्र के विकास की, विकास को लेकर 5 साल के योगीराज में उत्तर प्रदेश में तरक्की के नए आयाम (Dinesh Sharma Claimed Absolute Majority in UP) स्थापित किए हैं. दिनेश शर्मा ने यह भी बताया कि बीजेपी की सरकार ने यूपी में हर मोर्चे पर कामयाबी की इबारत को लिखा है.
महिला दिवस पर क्या खास : 8 मार्च का दिन महिलाओं को समर्पित है, इस लिहाज से जब उनसे पूछा गया कि अगर यूपी में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती है, तो बीजेपी की तरफ से महिलाओं के लिए क्या तोहफा होगा ? इस सवाल के जवाब में दिनेश शर्मा ने कहा कि चाहे एंटी रोमियो स्क्वाड की बात हो या फिर महिला सुरक्षा के अन्य मुद्दे, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया है.