जयपुर. स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर मकान के संबंध में नगर निगम को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज रविवार को मकान गिर गया. मकान में कोई मौजूद होता तो बड़ी जनाहानि हो सकती थी.
मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक रफीक खान, कांग्रेसी पार्षद उमर दराज समेत कई कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली करवाया. आसपास में काफी मकान जर्जर हालात में हैं, जिनमें रह रहे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शीघ्र एक्शन लेने की मांग की है.
कांग्रेस पार्षद उमर दराज ने कांग्रेस विधायक रफीक खान और नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है. उमर दराज ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे. अधिकारी यह जवाब देते हैं कि विधायक साहब के कहने पर काम होगा.