राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ओवैसी को चुनाव लड़ने के लिए पैसे देती है बीजेपी : दिग्विजय सिंह - जोधपुर न्यूज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एआईएमआईएम(MIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी को बीजेपी चुनाव लड़ने के लिए पैसे देती है. जिससे वो भड़काऊ भाषण दें और इसका फायदा बीजेपी को हो.

Digvijay Singh on Owaisi, जोधपुर न्यूज
ओवैसी को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान

By

Published : Mar 1, 2020, 11:52 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं. क्योंकि जब भी वह भड़काऊ भाषण देते हैं तो उसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को ही होता है. मुस्लिम वोट बांटने का फायदा भाजपा को होता है.

ओवैसी को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान

रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन पर आरोप लगाया जाता है कि वह मुसलमान परस्त हैं, जबकि वह न तो ही हिंदू परस्त हैं और न ही मुस्लिम परस्त हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो इंसानियत पर हूं. मैं जब मुख्यमंत्री था तो मैंने धर्मांधता फैलाने वाले मुस्लिम संगठन और बजरंग दल दोनों पर कार्रवाई की थी. कांग्रेस भी मुस्लिम लीग और आरएसएस दोनों से संघर्ष करती आई है.

पढ़ें-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने NIA की जांच पर उठाए सवाल

साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज की राजनीति के हालात में ओवैसी जब भी भड़काऊ भाषण देते हैं, उसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को होता है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी पैसे देकर ओवैसी को चुनाव लड़ाती है. जिससे कि वह भड़काऊ भाषण दें और मुस्लिम वोट ले जाये. जिसका फायदा भाजपा को मिल जाये. अब यह बिहार चुनाव में भी देखने को मिलेगा. लेकिन लोकतंत्र में हमें सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details