राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह ने पहले कहा- भाजपा के नेता ड्रग्स के धंधे में लिप्त, फिर सहयोग के लिए किया अमित शाह का धन्यवाद - rss

अपने बयानों और कटाक्षों को लेकर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने National Investigation Agency (NIA) की कार्यशैली और क्षमता पर बड़े सवाल खड़े किए. एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. सबको हैरान करते हुए उन्होंने यहां भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया!

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह का बड़ा इल्जाम

By

Published : Oct 1, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 6:27 PM IST

जयपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज जयपुर प्रवास (Rajasthan) पर रहे. चिर परिचित अंदाज में कई मामलों पर बोले. NIA से लेकर Adani तक पर राज्यसभा सांसद मोदी सरकार को घेरते रहे. पत्रकारों के सामने कथित ड्रग पेडलर का ऑडियो भी सुनाया. दावा किया कि इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता ड्रग्स के अनैतिक धंधे में लिप्त हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुखिया यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक बार फिर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए 'अच्छी-अच्छी' बातें कहीं तो RSS को एक बार फिर आड़े हाथों लिया.

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) पर 13 सितंबर 2021 को अदानी पोर्ट (Adani Port) से पकड़े गए ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा की 1 महीने में दो बार में इसी पोर्ट से करीब दो लाख करोड़ का ड्रग्स देश में आया है. जिसमें से 21000 करोड का ड्रग्स तो केंद्र की जांच एजेंसियों ने पकड़ा है. जहां बॉलीवुड के लोगों के पास जहां 200 से 300 ग्राम ड्रग मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया लेकिन 3000 किलो ड्रग्स मिलने पर इसकी जांच एनआईए (NIA) को सौंपी गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का जयपुर दौरा

अमित शाह को कहा- धन्यवाद
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आज एक बार फिर नर्मदा यात्रा (Narmada Yatra) के समय अमित शाह के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब वह नर्मदा यात्रा निकाल रहे थे और यात्रा गुजरात के जंगलों से निकली तो गुजरात के वन विभाग अधिकारियों ने आवभगत की. कहा इसकी जिम्मेदारी उन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने सौंपी थी.

'RSS की गुरु दक्षिणा जाती कहां है?'

एक और तो दिग्विजय सिंह ने अमित शाह को धन्यवाद दिया तो दूसरी और आरएसएस पर भी वो हमलावर रहे. दिग्विजय सिंह ने आर एस एस (RSS) को ऐसी संस्था बताया जिसका आज तक पंजीयन ही नहीं हुआ है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब किसी संस्था का पंजीयन नहीं हुआ तो उसकी मेंबरशिप भी नहीं हो सकती. ऐसे में उनका कोई अकाउंट भी नहीं हो सकता तो फिर जो गुरु दक्षिणा आती है वह किस अकाउंट में जाती है.

उन्होंने कहा कि आरएसएस (RSS) लगातार यह कहती है कि हिंदू धर्म खतरे में है, जबकि अमित शाह की होम मिनिस्ट्री (Home Ministry) की ओर से इस आरटीआई (RTI) के जवाब में कहा गया कि देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है यह काल्पनिक बात है.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

रिटायर्ड जज की निगरानी में हो Adani Port ड्रग्स की जांच

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि इस मामले की जांच एनआईए (NIA) की जगह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में सर्वोच्च न्यायालय (SC) के ही वर्तमान या रिटायर जज से करवाई जाए. कांग्नेस सांसद ने मांग रखी कि जांच अधिकारी (Investigating Officer) का अपॉइंटमेंट भी वो कमेटी करे जिसमें नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) भी शामिल हों.

समझाया ED, ID का अजब-गजब खेल

दिग्विजय सिंह ने बताने की कोशिश की कि कैसे केन्द्र की सत्ता में बैठे लोग निहित स्वार्थ के अनुसार काम करते हैं. अपने मतलब और सुविधा के अनुसार रेड डलवाते हैं. आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों (Political Rivals ) के खिलाफ तो ईडी,आईबी के जरिए कार्रवाई करती है. लेकिन जब वहीं राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा (BJP) में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें आरोपों से मुक्ति मिल जाती है.

ड्रग पेडलिंग का आरोप

दिग्विजय सिंह ने भाजपा के नेताओं पर 13 मामलों में ड्रग पेडलर होने के आरोप लगाते हुए एक ऑडियो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनाई. बोले कि क्या इन नेताओं पर एनडीपीएस एक्ट (NDPS) के तहत कार्रवाई होगी.

एनआईए पर सवाल खड़े करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कहा कि एनआईए (NIA) ने पहले अजमेर दरगाह, समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद, मालेगांव धमाकों जैसे मामलों की जांच की थी. एनआईए (NIA) की जांच का नतीजा यह निकला कि मोदी और शाह सरकार ने आरोपी सभी लोगों को एनआईए के जरिए फ्री करवा दिया.

कांग्रेस को NIA जांच पर नहीं भरोसा

ऐसे में अब कांग्रेस को एनआईए (NIA) पर भरोसा नहीं है ऐसे में इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जाए. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा ड्रग पैडलिंग का मामला तो आतंकियों से भी खतरनाक है, ऐसे में मोदी सरकार को इस मामले में इन्वेस्टिगेशन सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से करवानी चाहिए जिसका नाम वही कमेटी दे जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हो.

Last Updated : Oct 1, 2021, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details