जयपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज जयपुर प्रवास (Rajasthan) पर रहे. चिर परिचित अंदाज में कई मामलों पर बोले. NIA से लेकर Adani तक पर राज्यसभा सांसद मोदी सरकार को घेरते रहे. पत्रकारों के सामने कथित ड्रग पेडलर का ऑडियो भी सुनाया. दावा किया कि इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता ड्रग्स के अनैतिक धंधे में लिप्त हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुखिया यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक बार फिर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए 'अच्छी-अच्छी' बातें कहीं तो RSS को एक बार फिर आड़े हाथों लिया.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) पर 13 सितंबर 2021 को अदानी पोर्ट (Adani Port) से पकड़े गए ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहा की 1 महीने में दो बार में इसी पोर्ट से करीब दो लाख करोड़ का ड्रग्स देश में आया है. जिसमें से 21000 करोड का ड्रग्स तो केंद्र की जांच एजेंसियों ने पकड़ा है. जहां बॉलीवुड के लोगों के पास जहां 200 से 300 ग्राम ड्रग मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया लेकिन 3000 किलो ड्रग्स मिलने पर इसकी जांच एनआईए (NIA) को सौंपी गई है.
अमित शाह को कहा- धन्यवाद
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आज एक बार फिर नर्मदा यात्रा (Narmada Yatra) के समय अमित शाह के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब वह नर्मदा यात्रा निकाल रहे थे और यात्रा गुजरात के जंगलों से निकली तो गुजरात के वन विभाग अधिकारियों ने आवभगत की. कहा इसकी जिम्मेदारी उन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने सौंपी थी.
'RSS की गुरु दक्षिणा जाती कहां है?'
एक और तो दिग्विजय सिंह ने अमित शाह को धन्यवाद दिया तो दूसरी और आरएसएस पर भी वो हमलावर रहे. दिग्विजय सिंह ने आर एस एस (RSS) को ऐसी संस्था बताया जिसका आज तक पंजीयन ही नहीं हुआ है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब किसी संस्था का पंजीयन नहीं हुआ तो उसकी मेंबरशिप भी नहीं हो सकती. ऐसे में उनका कोई अकाउंट भी नहीं हो सकता तो फिर जो गुरु दक्षिणा आती है वह किस अकाउंट में जाती है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस (RSS) लगातार यह कहती है कि हिंदू धर्म खतरे में है, जबकि अमित शाह की होम मिनिस्ट्री (Home Ministry) की ओर से इस आरटीआई (RTI) के जवाब में कहा गया कि देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है यह काल्पनिक बात है.
रिटायर्ड जज की निगरानी में हो Adani Port ड्रग्स की जांच