राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New technique for Surgery in SMS: एसएमएस अस्पताल में अब नई तकनीक से होंगे ऑपरेशन, नहीं करनी पड़ेगी चीरफाड़ - Digital subtraction angiography technique in SMS

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन इंस्टॉल कर दी (Digital subtraction angiography machine in SMS) जाएगी. इस तकनीक से ऑपरेशन के बाद मरीजों को जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकेगा. इस तकनीक के माध्यम से शरीर के जिस अंग में बीमारी है उसका सीधे इलाज हो सकेगा. इसके अलावा इलाज का खर्च भी कम होगा.

Digital subtraction angiography machine in SMS
एसएमएस अस्पताल में अब नई तकनीकी से होंगे ऑपरेशन

By

Published : Mar 1, 2022, 5:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े राजकीय सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में बिना चीरफाड़ के ऑपरेशन संभव हो सकेंगे. इससे ऑपरेशन के बाद होने वाले इन्फेक्शन का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा और मरीजों को राहत मिलेगी. एसएमएस अस्पताल में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

SMS में मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन इंस्टॉल कर दी जाएगी. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह मशीन लगने के बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी. एसएमएस अधीक्षक डॉ विनय मल्होत्रा का कहना है कि यह काफी एडवांस मशीन (Digital subtraction angiography technique in SMS) है. इससे पहले सिर्फ एम्स अस्पताल में ही इस तरह की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध थी. राजस्थान के एसएमएस अस्पताल में यह पहला रेडियो डायग्नोस्टिक डिपार्टमेंट होगा, जहां डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन को इंस्टॉल किया जा रहा है.

पढ़ें:नई तकनीकी से हार्ट का ऑपरेशन, अब तक 60 से अधिक बच्चों की बचाई जान

डॉक्टर मल्होत्रा ने बताया कि इस तकनीक से इलाज का सबसे बड़ा फायदा मेडिसिन, सर्जरी, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रोसर्जरी ,आंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और ऑर्थोपेडिक जैसे विभागों को सबसे अधिक फायदा होगा. इस नई तकनीक से ऑपरेशन के बाद मरीजों का इलाज जल्द हो सकेगा और उन्हें अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज भी किया जा सकेगा. इस तकनीक के माध्यम से शरीर के जिस अंग में बीमारी है उसका सीधे इलाज हो सकेगा. इसके अलावा इलाज के दौरान होने वाले खर्चे को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details