जयपुर. विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े विधायक दल के नेताओं को 16 जुलाई शाम 4 बजे इस कार्यक्रम के लिए आने की सूचना दी जा रही है (Museum In Rajasthan Assembly). माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित सभी विधायक और विधानसभा अधिकारी कर्मचारी इस लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे (Digital Museum Of Rajasthan).
विधानसभा में बने इस संग्रहालय में राजस्थान के ऐतिहासिक विकास की तस्वीर होगी. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी. सूबे के 70 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा होगा. साथ ही सदन की व्यवस्थाएं भी दिखाई देंगी. इसमें राजपूताना के लोक आंदोलन, विधानमंडल का विकास, राजस्थान के निर्वाचन क्षेत्र सहित राजस्थान की स्थापत्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रस्तुतीकरण होगा. राजस्थान विधानसभा में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनकर तैयार हुआ है.