जयपुर.दिगंबर जैन संतों के 2020 के चातुर्मास तय होना शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन के चलते इस वर्ष जो साधु-संत वर्तमान में जहां प्रवासरत हैं, उस स्थान के 100-150 किलोमीटर के दायरे में ही चातुर्मास करने की संभावना है. वहीं, यदि धर्मस्थल नहीं खुले तो ऑनलाइन ही प्रवचन होंगे.
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद, राजस्थान के महामंत्री विनोद जैन ने बताया कि जयपुर में मुनि सकल कीर्ति जी महाराज ससंघ का बरकत नगर के चन्द्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर में, गणिनी आर्यिका 105 गुरुमां भरतेश्वर मती माताजी ससंघ का श्याम नगर में, आर्यिका रत्न 105 विजय मति माताजी ससंघ का मंगल विहार में और गणिनी आर्यिका 105 गौरवमती माताजी ससंघ का अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में चातुर्मास होना निश्चित हो गया है.