राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Reservation for Artists in Govt Jobs : लता मंगेशकर के निधन पर DIG ने किया ट्वीट, कहा- सरकारी नौकरियों में कलाकारों को भी मिले आरक्षण - Reservation for artists in Govt jobs

पुलिस मुख्यालय के सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश ने लता मंगेशकर के निधन पर कलाकारों के लिए नौकरियों में आरक्षण की बात (Reservation for artists in Govt jobs) कही है. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायकों, चित्रकारों, कलाकारों, नर्तकों, पत्रकारों, विधिवक्ताओं आदि को नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए.

Reservation for artists in Govt jobs
लता मंगेशकर के निधन पर डीआईजी ने किया ट्वीट, कहा सरकारी नौकरियों में इन्हें भी मिले आरक्षण

By

Published : Feb 6, 2022, 6:26 PM IST

जयपुर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राजस्थान पुलिस के एक डीआईजी ने ट्वीट करते हुए सरकारी नौकरियों में कुछ प्रतिशत आरक्षण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायकों, चित्रकारों, कलाकारों, नर्तकों, पत्रकारों, विधिवक्ताओं आदि को देने की बात (DIG wishes reservation for artists in Govt jobs) कही है.

पुलिस मुख्यालय के सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश ने यह ट्वीट किया है. दरअसल, 3 से लेकर 28 फरवरी तक उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थी ही उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिस तरह से खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी का मौका दिया जा रहा है, उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाले लोगों को भी पुलिस में नौकरी करने का मौका मिले.

डीआईजी ने किया ट्वीट, कहा-सरकारी नौकरियों में कलाकारों को भी मिले आरक्षण

पढ़ें:सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का डूंगरपुर से भी रहा गहरा नाता! जानते हैं कैसे?

डीआईजी राहुल प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए शानदार अवसर! आज लता जी के स्वर्ग लोक गमन के दिन पर अभिलाषा है कि सरकारी नौकरियों में कुछ प्रतिशत आरक्षण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायकों, चित्रकारों, कलाकारों, नर्तकों, पत्रकारों, विधिवक्ताओं आदि को भी मिलेगा!' डीआईजी राहुल प्रकाश द्वारा किए गए ट्वीट का युवाओं ने स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details