जयपुर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर राजस्थान पुलिस के एक डीआईजी ने ट्वीट करते हुए सरकारी नौकरियों में कुछ प्रतिशत आरक्षण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गायकों, चित्रकारों, कलाकारों, नर्तकों, पत्रकारों, विधिवक्ताओं आदि को देने की बात (DIG wishes reservation for artists in Govt jobs) कही है.
पुलिस मुख्यालय के सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीआईजी राहुल प्रकाश ने यह ट्वीट किया है. दरअसल, 3 से लेकर 28 फरवरी तक उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थी ही उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिस तरह से खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी का मौका दिया जा रहा है, उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाले लोगों को भी पुलिस में नौकरी करने का मौका मिले.