राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम पर लगाम लगाना मेरी प्राथमिकता : एडिशनल कमिश्नर - jaipur news

जयपुर में डीआईजी अशोक कुमार गुप्ता को हाल ही में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम के पद पर पदस्थापित किया है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता साइबर क्राइम की वारदातें को कम करना है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम, Additional Police Commissioner Crime

By

Published : Oct 6, 2019, 9:03 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट ने हाल ही में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम के पद पर डीआईजी अशोक कुमार गुप्ता को पदस्थापित किया है. ऐसे में डीआईजी अशोक कुमार गुप्ता ने पद संभालते ही कहा कि साइबर क्राइम उनके लिए एक बड़ी चुनौती है और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए वह टीम के साथ मिलकर पूरा प्रयास करेंगे.

डीआईजी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा पहली प्राथमिकता साइबर क्राइम की वारदातें को कम करना

गुप्ता ने आगे कहा कि वह पूर्व में पुलिस कमिश्नरेट में अलग-अलग पद पर कार्य कर चुके हैं और पूर्व में किए गए अपराध नियंत्रण के तरीकों को भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर भी लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

पढ़े: अलवर: गांधी जयंती के मौके पर कलेक्टर ने पायल जांगिड़ को सम्मानित किया

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की जो प्राथमिकता है उन पर पूरा फोकस रहेगा और साथ ही स्ट्रीट क्राइम पर भी लगाम लगाने का पूरा प्रयास रहेगा. गुप्ता ने कहा कि साइबर क्राइम की वारदातें काफी बढ़ रही है और उस पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही पुलिस का पूरा फोकस अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने पर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details