जयपुर.इस साल दीवाली पर किसी अन्य शहर से अपने घर जाने का सपना संजोए लोगों के लिए बुरी खबर है. इस बार दीवाली पर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, दीवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेन है, या तो वह उपलब्ध नहीं है. या जिन शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है, उनमें सीट खाली नहीं है. जयपुर जंक्शन की बात करें तो अभी 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जयपुर से हो रहा है. इनमें से भी रोजाना की बजाय सप्ताह में दो से तीन दिन ही संचालित होती है.
जयपुर आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो हालत और भी विकट नजर आ रही है. क्योंकि बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासी काम के सिलसिले में या फिर पढ़ाई के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में निवास करते हैं. दीवाली के मौके पर ज्यादातर लोग इन बड़े शहरों से जयपुर आते हैं. ऐसे में अब इन शहरों से जयपुर आने के लिए या तो ट्रेन उपलब्ध नहीं है या जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उन ट्रेनों में यात्रियों को सीट भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वहीं जयपुर आगमन के दौरान यात्रियों को या तो इंटरव्यू में लंबी प्रतीक्षा सूची दिख रही है या फिर कई शहरों से जयपुर आगमन के लिए ट्रेनें ही उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यदि रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की तो यात्रियों के लिए दीवाली पर घर लौटना काफी मुश्किल साबित हो सकता है.