मध्य प्रदेश/जयपुर.छत्रसाल की नगरी में किसकी किस्मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. एक तरफ जहां देश में कोरोना संकट काल के चलते रोजगार ठप पड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है. अभी कुछ दिन पहले ही एक मजदूर की किस्मत चमकी थी और उसे एक हीरा मिला था. आज एक बार फिर 6 मजदूरों की किस्मत खुल गई है. उन्हें खुदाई के दौरान तीन हीरे मिले हैं. इन हीरों को मजदूरों ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.
बता दें, जरुआपुर उथली खदान से 6 मजदूरों को एक साथ तीन हीरे मिले हैं. जो लगभग साढ़े सात कैरेट के हैं. हीरा अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि, अभी इन हीरों का वैल्यू एडिशन नहीं हुआ है, तो कीमत अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि एक अंदाजे के मुताबिक इन हीरों कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है.