राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पन्ना के मजदूरों की चमकी किस्मत, खुदाई में मिले लाखों के हीरे - etv bharat news

पन्ना में खुदाई के दौरान 6 मजदूरों को तीन हीरे मिले हैं. जिनकी कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

rajasthan news, राजस्थान की खबर
हीरा मिलने से चमकी मजदूरों की किस्मत

By

Published : Aug 6, 2020, 10:31 PM IST

मध्य प्रदेश/जयपुर.छत्रसाल की नगरी में किसकी किस्मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. एक तरफ जहां देश में कोरोना संकट काल के चलते रोजगार ठप पड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है. अभी कुछ दिन पहले ही एक मजदूर की किस्मत चमकी थी और उसे एक हीरा मिला था. आज एक बार फिर 6 मजदूरों की किस्मत खुल गई है. उन्हें खुदाई के दौरान तीन हीरे मिले हैं. इन हीरों को मजदूरों ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

हीरा मिलने से चमकी मजदूरों की किस्मत

बता दें, जरुआपुर उथली खदान से 6 मजदूरों को एक साथ तीन हीरे मिले हैं. जो लगभग साढ़े सात कैरेट के हैं. हीरा अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि, अभी इन हीरों का वैल्यू एडिशन नहीं हुआ है, तो कीमत अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि एक अंदाजे के मुताबिक इन हीरों कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है.

पढ़ें-मॉडलिंग छोड़ बिना कोचिंग के IAS बनी ऐश्वर्या, UPSC में हासिल की 93वीं रैंक

जिन मजदूरों को हीरा मिला है, उनमें से एक शुबल सिकरवार ने बताया कि, कोरोना काल में कोई काम नहीं मिल रहा था, लिहाजा उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक खदान का पट्टा लेने का मन बनाया और करीब डेढ़ महीने पहले खदान का पट्टा ले लिया. आज उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें तीन हीरे मिल गए. खदान के पट्टा की अवधि दिसंबर तक है, तो अभी शुबल और उसके साथी काम में लगे हुए हैं, उन्होंने उम्मीद जताई है कि, अभी और भी हीरे मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details