जयपुर. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने डायमंड और चांदी की धोखाधड़ी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डायमंड और चांदी के माल की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत शर्मा, विनोद बैराठी, चांद खान और दिलशाद को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और तीन आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये के डायमंड और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वारदात के उपयोग में ली गई एक्टिवा को भी बरामद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक परिवादी मनोज पंसारी की गोपीनाथ मार्ग में मैसर्स ओम आर्ट एंड क्राफ्ट नाम से फर्म है. पीड़ित ने 1 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शातिर ठग नाम बदलकर परिवादी के ऑफिस आए थे और माल खरीदने का ऑर्डर दिया. इस दौरान आरोपियों ने परिवादी को खुद का ठठेरो के रास्ते में ऑफिस होना बताया. माल खरीदने का ऑर्डर देने के बाद आरोपियों ने इसका पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही. माल का ऑर्डर देने के बाद परिवादी मनोज अंसारी ने 30 अप्रैल को डायमंड और चांदी का माल अपने कर्मचारी के हाथों आरोपियों के ऑफिस में भिजवाया.
आरोपियों ने ठगी के लिए ठठेरो के रास्ते में एक डमी ऑफिस तैयार कर लिया था. ऑफिस तैयार करने के बाद जैसे ही परिवादी मनोज का कर्मचारी माल लेकर Jaipur Jewellery Fraud Case) पहुंचा तो आरोपियों ने इस माल को जयपुर के अन्य व्यापारी को माल बेचने के लिए दिखाने की बात कही. आरोपियों ने कहा कि राजा पारक में किसी व्यापारी को माल दिखा कर आना है. इस दौरान आरोपियों ने परिवादी के कर्मचारी को ऑफिस में ही कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा.