जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में मरीजों को जल्द ही डायलिसिस की सुविधा (Dialysis facility in SMS Hospital) मिल सकेगी. अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जबकि इस सेंटर में चार नए विभाग भी बनकर तैयार हैं, लेकिन ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू से जुड़े संसाधन नहीं मिलने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है. सेंटर को लंबे समय से इन संसाधनों का इंतजार है.
इसको लेकर सुपर स्पेशलिटी सेंटर के अधीक्षक डॉक्टर विनय मल्होत्रा का कहना है कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हिपेटोपेंक्रिटो विभाग मरीजों के इलाज के लिए बनाए जा रहे हैं. हालांकि इंफ्रास्ट्रक्चर जुड़ा काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी मरीजों के लिए इसे शुरू नहीं किया गया है. मल्होत्रा का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर को बनाया जा रहा है और अभी भी इसे उद्घाटन का इंतजार है. जबकि इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर में बनने वाले विभागों के लिए ऑपरेशन थिएटर और मशीनें अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है. जिसके चलते मरीजों के लिए इसे शुरू नहीं किया गया है.
पढ़ें- नई तकनीकी से हार्ट का ऑपरेशन, अब तक 60 से अधिक बच्चों की बचाई जान