जयपुर.सवाई माधोपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पार्क के 26 बाघ गायब बताए गए हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की सदस्य और राजसमंद से बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई थी.
वहीं शनिवार को दीया कुमारी ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर कहा, कि टाइगर रिजर्व लुप्त हो रहे हैं. जानवरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है, ना कि उनके पतन के लिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में इस रिपोर्ट का जिक्र किया है. साथ ही आग्रह किया है, कि इस मामले की तह तक जाने के लिए इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. साथ ही मांग की है, कि शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.