जयपुर. अनिता भदेल ने कहा कि जब सरकार का मुखिया यह कहता है कि फर्जी एफआईआर दर्ज (Bhadel on Dholpur Gangrape Case) होती है तो इससे पुलिस को बल मिलता है. अलवर मामले में भी पुलिस ने इसी तरह का बयान दिया था कि पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना नहीं हुई है और उसके साक्ष्य भी मिटा दिए गए.
धौलपुर गैंगरेप मामले में भी पुलिस ने गैंगरेप से इनकार किया है. इसका मतलब साफ है कि घटना को दबाने और छिपाने की कोशिश की जा रही है. उसके तथ्य मिटाए जा रहे हैं. इससे प्रदेश में लगे बलात्कार के कलंक को छिपाने की कोशिश (BJP MLA Anita Bhadel on Rajasthan Crime) की जा रही और इस कोशिश मैं यह सफल नहीं होंगे. अनिता भदेल ने कहा कि देश की जनता जानती है कि महिला अपराध के मामले में प्रदेश की स्थिति कैसी है, प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. यह सरकार अब रचने वाली नहीं है.