जयपुर. एईएन-जेईन मारपीट मामले में जिन कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा पर आरोप लग रहे हैं, उन्हीं गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोमवार को राजस्थान के डीजीपी पर उन्हें फंसाने के आरोप लगाए हैं. मलिंगा ने कहा कि इस मामले में उन्हें (Congress MLA Malinga Big Allegation) पुलिस द्वारा ही झूठा फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके विरोधी रहे पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर के राजस्थान के डीजीपी के साथ नजदीकी रिश्ते हैं और यही कारण है कि मुझे जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं कोई गुंडा नहीं, एक विधायक हूं. जांच में दोषी मिलूंगा तो खुद अरेस्ट्स होने के लिए पुलिस के पास पहुंच जाऊंगा. उन्होंने इस मामले में पुलिस महकमे पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में जब मारपीट वाले समय ही एईएन बयान देने में सक्षम थे तो फिर उनकी FIR क्यों नहीं लिखी गई. उन्होंने सीधे तौर पर राजस्थान के डीजीपी को (Bari MLA Girraj Singh Malinga on DGP) कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि इस बात की जांच करवाई जाए कि पुलिस के डीजीपी और जसवंत सिंह के क्या रिश्ते हैं.
मलिंगा ने कहा कि एईएन उनका नाम इसलिए ले रहा है, क्योंकि उन्होंने दो बार उसकी शिकायत मंत्री से की है कि उसने वीसीआर भरने में क्षेत्र में लूट मचा रखी है. इसलिए एईएन मेरा नाम ले रहा है. उनसे जब पूछा गया कि डीजीपी जैसे पद पर बैठा कोई व्यक्ति ऐसा क्यों करेगा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीजीपी के ससुर राजाराम मील के साथ जसवंत गुर्जर के शराब कारोबार में रिश्ते थे.
पढ़ें :AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव
हमारे पूर्व विधायक इसी कारण डीजीपी को अपना दामाद मानते हैं और 1996 में उनकी शादी में उन्होंने मारुति 800 गिफ्ट भी दी थी. इस बात की जांच करवाई जाए कि जब वर्तमान डीजीपी कितने दिन जयपुर के हनुमान नगर में पूर्व विधायक गुर्जर के निवास पर रहे थे. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि इस मामले में उन्हें पुलिस अधिकारी जबरन फंसा रहे हैं और जो गवाह उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं उनके बयान नहीं लिए जा रहे हैं. जबकि जबरन लोगों से उनके खिलाफ गवाही दिलवाई जा रही है.
पढ़े :एईएन से मारपीट मामले में बिजलीकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, ऊर्जा मंत्री बोले- जल्द होगी दोषियों पर कार्रवाई
AEN के साथ मारपीट गलत, लेकिन विद्युत कर्मियों को भी देखना चाहिए खुद का व्यवहार : विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा कि विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट किया जाना गलत है, लेकिन इसके साथ ही आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों को यह भी देखना चाहिए की विद्युत कर्मियों का व्यवहार कैसा है. उन्होंने कहा कि संबंधित एईएन की शिकायत उन्होंने दो बार मंत्री से की थी तो वहीं कुछ दिन पहले गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीणा के साथ जेईएन ने किस तरीके से बातचीत की थी, यह सब जानते हैं. इस एईएन ने भी क्षेत्र में लूट मचा रखी थी और फर्जी वीसीआर के जरिए हजारों रुपये आम जनता से लूट रहा था. इसी कारण जनता ने उससे मारपीट की है.
डीजीपी कितने दिन पद पर रहेंगे, गलत जांच की तो न्यायालय से करवाऊंगा पूरी जांच :इस दौरान डीजीपी और पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर की सांठगांठ के आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक मलिंगा ने यह भी कहा कि डीजीपी कितने दिन पद पर रहेंगे. उनके खिलाफ गलत जांच की गई और फंसाने का प्रयास किया गया तो मैं न्यायालय का सहारा लूंगा और न्यायालय से पूरी जांच दोबारा करवाऊंगा.