गोंडा (उत्तर प्रदेश)/ जयपुर. यूपी के गोंडा जिले में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से पूर्व विधायक धीरज गुर्जर का गोंडा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार के विरोध में कांग्रेस हर स्तर पर सड़कों पर प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि ये वही धीरज गुर्जर है जो प्रियंका गांधी को अपनी स्कूटी पर बैठाकर सोशल एक्टिविस्ट दारापूरी के घर जा रहे थे. जिनका बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपए का चालान किया है. धीरज गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी सोशल एक्टिविस्ट के घर उनसे मिलने जा रही थी. उनके परिवार का हालचाल जानने जा रही थी. लेकिन पुलिस ने उनको रोका. उन्होंने कहा कि पहले मेरठ के अंदर रोका गया फिर सोनभद्र के अंदर रोका गया.
धीरज ने कहा कि अगर पीड़ितों का हालचाल जानने से रोकना चाहते हैं तो पहले लोगों को पीड़ित होने से रोकिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने इस बात को साबित किया है कि उनके सामने कोई भी चट्टान आ जाए लेकिन लोगों की सेवा करने से प्रियंका को कोई नहीं रोक सकता.