राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धर्म रक्षा समिति ने किया महिलाओं का सम्मान, श्रीराम मंदिर का चित्र किया भेंट

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में घर-घर जाकर कूपन से धन संग्रह करने वाली धर्म रक्षा समिति राजस्थान की ओर से बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत माता मंदिर में महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया.

dharm raksha samiti honored women,  dharm raksha samiti
धर्म रक्षा समिति ने किया महिलाओं का सम्मान

By

Published : Apr 7, 2021, 9:04 PM IST

जयपुर. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत माता मंदिर में बुधवार को महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं को राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया गया.

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में घर-घर जाकर कूपन से धन संग्रह करने वाली धर्म रक्षा समिति राजस्थान की ओर से बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत माता मंदिर में महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में विहिप के प्रांत संगठनमंत्री राजाराम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जयपुर महानगर के संघचालक चैन सिंह व धर्म रक्षा समिति महिला प्रकोष्ठ की जयपुर जिला अध्यक्ष हेमलता चौहान, सुभद्र पापड़ीवाल, महावीर सारस्वत, बीना पारीक ने महानगर की प्रमुख महिला कार्यकर्ताओ का दुप्पटा और राममंदिर का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया.

पढ़ें- मंदिर निर्माण समर्पण अभियान का समापन...राजस्थान से 500 करोड़ रुपए का सहयोग

सीतापुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल पारीक, मनोज जैन गुजराती, महासचिव शोभित शर्मा, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष विजय सलूजा को धन संग्रह अभियान में व्यवसाय स्थल से अभियान संचालन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए समिति ने आभार जताया. विहिप प्रान्त संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि समिति को 1 लाख परिवारों से सम्पर्क का लक्ष्य दिया गया, जिसके माध्यम से समिति ने 1. 5 करोड़ रुपए की राशि कूपन के माध्यम से एकत्रित कर श्रीराम जन्मभूमि न्यास को समर्पित किए. विहिप जयपुर प्रान्त के सामाजिक समरसता प्रमुख राम सिंह सैन, प्रान्त प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह, अवधेश पारीक सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details