जयपुर. इतिहास ने एक बार फिर से खुद को दोहराया है, जिस तरीके से सिंधिया परिवार ने झांसी की रानी के साथ गद्दारी की थी, उसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ किया है. ये कहना है धार के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद का. उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी को ज्योतिरादित्य ने धोखा दिया है. बालमुकुंद ने यहां तक कह दिया कि नाथूराम गोडसे की पिस्तौल सिंधिया घराने की ही थी.
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने पर बालमुकुंद ने कहा कि कमलनाथ सरकार हर हाल में फ्लोर टेस्ट साबित करेगी. कांग्रेस के 19 विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बना रखा है, और बंधक बने विधायक जैसे ही छूटेंगे तो वापस कांग्रेस के साथ ही आएंगे. कांग्रेस पार्टी के पास संख्या बल पूरा है और कमलनाथ की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.