जयपुर.प्रदेश में ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से हुए फसलों को नुकसान को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार एक्शन में है और किसानों की मदद करने को लेकर गंभीर भी नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद रविवार को प्रदेश के सभी ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. जयपुर में जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया प्रशासनिक अमले के साथ झोटवाड़ा के गांव में पहुंचे.
जयपुर में धारीवाल और कटारिया ने लिया फसल खराबे का जायजा - rajasthan news
प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के चलते हर क्षेत्र में मंत्री स्थित का जायजा ले रहे हैं. इसी के तहत रविवार को जयपुर जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया प्रशासनिक अमले के साथ झोटवाड़ा के गांव में पहुंचे और खराबे का जायजा लिया.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा
यह भी पढे़ं-पाली के कपड़ा उद्योग पर संकट, 52 फैक्ट्रियों पर लगाया 10-10 लाख का जुर्माना
वहीं कई जगह तो ऐसी है जहां 90 फीसदी तक नुकसान हुआ है. धारीवाल के अनुसार सरकार संकट की इस घड़ी में किसान के साथ खड़ी है. वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करके सरकार को भेजे, जिससे किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा सके.