राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में धारीवाल और कटारिया ने लिया फसल खराबे का जायजा - rajasthan news

प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के चलते हर क्षेत्र में मंत्री स्थित का जायजा ले रहे हैं. इसी के तहत रविवार को जयपुर जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया प्रशासनिक अमले के साथ झोटवाड़ा के गांव में पहुंचे और खराबे का जायजा लिया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

By

Published : Mar 8, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश में ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से हुए फसलों को नुकसान को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार एक्शन में है और किसानों की मदद करने को लेकर गंभीर भी नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद रविवार को प्रदेश के सभी ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. जयपुर में जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया प्रशासनिक अमले के साथ झोटवाड़ा के गांव में पहुंचे.

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा
धारीवाल और कटारिया यहां मुंडिया रामसर निमेड़ा सहित कई गांव में पहुंचे और किसानों के साथ उनके खेत में पहुंचकर फसल खराबे का जायजा लिया और किसानों की पीड़ा भी सुनी. इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है और सरकार हरसंभव किसान को मदद करेगी. धारीवाल ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान लगभग हर जगह देखने को मिला है.

यह भी पढे़ं-पाली के कपड़ा उद्योग पर संकट, 52 फैक्ट्रियों पर लगाया 10-10 लाख का जुर्माना

वहीं कई जगह तो ऐसी है जहां 90 फीसदी तक नुकसान हुआ है. धारीवाल के अनुसार सरकार संकट की इस घड़ी में किसान के साथ खड़ी है. वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करके सरकार को भेजे, जिससे किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details