जयपुर.राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने प्रदेश के तमाम पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है. साथ ही डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों से पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करते हुए सादगी के साथ राजस्थान पुलिस दिवस मनाने की अपील की है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार राजस्थान पुलिस दिवस पर किसी भी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है और जो भी पुलिसकर्मी जहां पर ड्यूटी कर रहा है, उसे उसी स्थान पर सादगी के साथ राजस्थान पुलिस दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने 16 अप्रैल को मनाए जाने वाले राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को सादगी के साथ राजस्थान पुलिस दिवस मनाने और अपनी ड्यूटी का पूरे कर्तव्यों के साथ निर्वाह करने का संदेश दिया है. डीजीपी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में राजस्थान में पुलिस कर्मियों की ओर से मेडिकल और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है.पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों ने साहस और हिम्मत के साथ-साथ संवेदनशीलता का परिचय भी दिया है. इससे राजस्थान पुलिस का मान बढ़ा है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी पुलिसकर्मी इसी तरह से लगातार काम करते रहेंगे.