जयपुर.राजधानी में नव वर्ष के मौके पर राजकोप ऐप के जरिए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. दरअसल, राजकोप ऐप में मोबाइल सस्क्राइबर सर्च की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी.
DGP करेंगे पुलिसकर्मियों से संवाद लेकिन जटिल प्रक्रिया की वजह से समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था. पुलिसकर्मी द्वारा भी कई बार इसको लेकर मांग की जा रही थी कि ऐप को काम में लिए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.
पढ़ेंः जयपुर में शांति मार्च रैली को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका, DGP ने दी बधाई
ऐसे में पुलिस कर्मियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर नीतिगत निर्णय लेते हुए मोबाइल सस्क्राइबर डाटा बेस को राजकोप के जरिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.
राजकोप में अन्य सुविधाएं...
- वाहन सर्च- इसके द्वारा संदिग्ध वाहन के मालिक की आरसी के संबंध में डिटेल और वाहन चोरी का है अथवा नहीं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होगी.
- केस डायरी मॉड्यूल- अनुसंधान अधिकारियों की सुविधा के लिए
- अपराधियों की फोटो अपलोड- राजकेप के माध्यम से अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की फोटो भी अपलोड किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है
- कम्युनिकेशन प्लेटफार्म- इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों की ईमेल आईडी बनाई जा चुकी है, जो कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है
- डिजिटल रेडियो- इसके जरिए ग्रुप बना कर एक साथ कई लोगों को संदेश प्रेषित किया जा सकता है, जैसे एक साथ पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को भी
- मोबाइल सस्क्राइबर एक्सेस- राजस्थान पुलिस में पदस्थापित आईपीएस और आरपीएस अधिकारी और समस्त अनुसंधान अधिकारी
- आंशिक एक्सेस- थाने में पदस्थापित सभी बीट कॉन्स्टेबल व सीसीटीएनएस में सभी जांच अधिकारी