जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत कोरोना वायरस के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को सभी स्तरों पर लागू करवाने में भी पुलिस को और बेहतर कार्य किए जाने पर जोर दिया. राज्यपाल मिश्र ने उम्मीद जताई कि कानून और शांति व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेश में डीजीपी एमएल लाठर पुलिस प्रशासन के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे. इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.
बता दें कि तत्कालीन डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की सेवानिवृत्ति के बाद एमएल लाठर को डीजीपी का चार्ज दिया गया था, जिसके बाद मंगलवार को एमएल लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था. बुधवार को उन्होंने अपना पदभार संभाला और अधिकारियों के साथ बैठक की. लाठर साल 1987 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं. उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध और साइबर क्राइम जैसे अपराधों की रोकथाम पर विशेष फोकस करने की बात कही है.