जयपुर.72वें गणतंत्र दिवस पर आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया. इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों से मिलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस मौके पर डीजीपी एमएल लाठर ने सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.