जयपुर.किसानों की तरफ से 8 दिसंबर को किए गए भारत बंद के दौरान राजस्थान में किसी भी तरह कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने सभी जिलों की मॉनिटरिंग की. भारत बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में ही सभी जिलों के एसपी और रेंज आईजी को कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश जारी किए गए थे.
उसके साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध करवाई गई. भारत बंद के दौरान डीजीपी ने लगातार सभी जिलों से इनपुट भी लिया. डीजीपी लाठर ने बताया की भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने पूर्व में ही भारत बंद को समर्थन करने वाले संगठनों और विभिन्न व्यापारिक संगठनों और मंडी व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से भारत बंद का आयोजन करने के लिए कहा था.