राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

DGP ने किया SDRF के नए मुख्यालय का निरीक्षण, जवानों की हौंसला अफजाई - jaipur news

डीजीपी एमएल लाठर सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का गाडोता स्थित एसडीआरएफ के नवनिर्मित बटालियन के मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों की हौंसला अफजाई की और साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

Inspection of SDRF headquarter, DGP inspects new SDRF headquarters, SDRF मुख्यालय का निरीक्षण, डीजीपी एमएल लाठर, DGP ने किया SDRF मुख्यालय का निरीक्षण, jaipur news, जयपुर न्यूज
SDRF के नए मुख्यालय का निरीक्षण

By

Published : Feb 23, 2021, 7:32 AM IST

जयपुर.राजधानी के गाडोता स्थित एसडीआरएफ के नवनिर्मित बटालियन के मुख्यालय को डीसीपी एमएल लाठर ने विजिट किया. जहां पहले एसडीआरएफ के जवानों ने पुलिस महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मुख्य भवन पर जवानों ने ध्वस्त संरचना खोज और बचाव, रस्सी द्वारा बचाव और प्राथमिक चिकित्सा उपचार से संबंधित लाईव डेमोट्रेशन भी दिया.

इस मौके पर डीजीपी मोहनलाल लाठर ने आपदा प्रबंधन में काम आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. प्रदर्शनी में अभी हाल ही में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग से आवंटित बजट और पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत आवंटित बजट से खरीदे गए नए उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया. वहीं प्रदर्शनी के बाद जवानों की संपर्क सभा भी हुई. जिसमें पुलिस महकमे के मुखिया ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-राजधानी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का बड़ा खेल उजागर... 150 लोगों के साथ गड़बड़ी

इस संपर्क सभा में पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में जवानों का आह्वान करते हुए आपदा प्रबंधन राहत कार्य के लिए बधाई दी. एसडीआरएफ में नए तकनीकी प्रशिक्षणों को शामिल करने के लिए कहा गया और सभी प्रकार की ड्यूटी के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक ने जवानों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि कुछ समय पहले एसडीआरएफ परिसर पूरा जंगल था, लेकिन एसडीआरएफ के कमांडेंट और अधिकारियों ने कम समय में बटालियन परिसर को बहुत ही अच्छा विकसित किया है, जो आने वाले 5 वर्षों में हरा भरा स्वच्छ परिसर होगा.

ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी एमएल लाठर ने एसडीआरएफ के जवान को किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने और रेस्क्यू टीमें को हर दिन अलर्ट रहने, सभी कार्मिक अपने फिटनेस का ध्यान रखें और एसडीआरएफ के जवानों का प्रशिक्षण और उपकरणों का संचालन रो लिए एक शेड्यूल तैयार कर नियमित अभ्यास करवाया जाने के निर्देश भी दिए. इसके बाद पुलिस के जवानों कि सरहना करते हुए अन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में विभाग का नाम ऊंचा किया है. भविष्य में खेलों को और अधिक विकसित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details