राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

DGP ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश - Jaipur News

प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए रविवार को डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

DGP ML Lather holds meeting of police officers,  Rajasthan Police News
DGP ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Apr 25, 2021, 7:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी भी मौजूद रहे.

DGP ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

राजस्थान सरकार की ओर से लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों की ओर से विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए. डीजीपी एमएल लाठर ने जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को सख्ती बरतने और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की ओर से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीजीपी एमएल लाठर की ओर से कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए किस तरह से आमजन से अधिक से अधिक समझाइश करनी है और समझाइश के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी है, उसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही मीटिंग के दौरान राजस्थान पुलिस की वर्ष 2021 की प्राथमिकताओं को लेकर तमाम जिला एसपी से प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई. जिसके तहत हीनियस क्राइम, महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट कि कितने प्रकरण पेंडिंग है इसको लेकर प्रगति रिपोर्ट मांगी गई.

पढ़ें- जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा

प्रदेश में हाल ही में हुई बड़ी अपराधिक घटनाओं को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई और इसके साथ ही वांटेड अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भी निर्देश दिए गए. कॉविड ड्यूटी के साथ ही शराब माफिया, बजरी माफिया, हथियार माफिया और अन्य बदमाशों पर किस तरह से नकेल कसी जाए इसको लेकर भी चर्चा की गई और दिशा निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details