जयपुर.राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से मिलकर सभी को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पुलिस के जवान अपने मुखिया को अपने बीच पाकर अभिभूत हो गए.
डीजीपी ने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जवानों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना से कोरोना की जंग को मिलकर जीतेंगे. राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय से निकलकर डीजीपी ने विभिन्न इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.
ये पढ़ेंःजहां ना पहुंची बिजली, पानी और सरकार, वहां पहुंचा Etv Bharat...जाना इस गांव का सूरत-ए-हाल