जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी और कर्मचारियों के मनोबल वृद्धि के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान (Rajasthan Police Award) है. इस संबंध में जिला, रेंज- यूनिट से अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रस्तावों पर चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 66 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है. इनमें 9 आईपीएस, 11 आरपीएस, 4 पुलिस निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक, 6 एएसआई, 11 हेड कांस्टेबल एवं 17 कांस्टेबल शामिल हैं.
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन सहित 9 को डीजीपी डिस्क
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान दिनेश एमएन, उप महानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा जयनारायण, एसपी झुंझुनू मनीष त्रिपाठी, एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन, एसपी करौली मृदुल कच्छावा, एचपी सिविल राइटस पूजा अवाना, डीसीपी वेस्ट जयपुर ॠचा तोमर और एसपी चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल को डीजीपी डिस्क मिला है.
11 आरपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, हरिप्रसाद सोमानी, पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा, महावीर सिंह, किशोरी लाल, मदन सिंह, नरेंद्र सिंह, भवानी सिंह और आरपीएस प्रोबेशनर गरिमा जिंदल का डीजीपी डिस्क के लिये चयन किया गया है.