राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की विदाई, सम्मान में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - राजस्थान पुलिस महानिदेशक

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की वीआरएस अर्जी मंजूर होने के बाद उन्होंने डीजी क्राइम एमएल लाठर को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा. इसके साथ ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर औपचारिकता निभाई. डीजीपी की विदाई पर पुलिस मुख्यालय में भूपेंद्र सिंह यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

DGP Bhupendra Yadav farewell, DGP Bhupendra Yadav
पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की विदाई

By

Published : Oct 14, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की वीआरएस अर्जी को राजस्थान सरकार द्वारा बुधवार को मंजूर कर लिया गया. वीआरएस की अर्जी मंजूर करने के साथ ही उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए आरपीएससी का नया चेयरमैन भी नियुक्ति किया गया है. यादव ने डीजी क्राइम एमएल लाठर को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा. इसके साथ ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर तमाम खानापूर्ति पूरी की गई. इसके बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की विदाई की रस्म को निभाया गया और भूपेंद्र सिंह यादव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य विदाई दी गई.

पुलिस मुख्यालय पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की विदाई

लाठर को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के बाद भूपेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि उनके 34 साल की पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. पुलिस सेवा के दौरान उन्हें साथियों का जो भी सहयोग प्राप्त हुआ, उसको लेकर उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

भूपेंद्र यादव को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

पढ़ें-रिटायर्ड DGP भूपेंद्र सिंह यादव होंगे RPSC के नए चेयरमैन, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों को संदेश देते हुए यह भी कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए बनी है और सहज तरीके से जनता की सेवा करना ही पुलिस का कर्तव्य होना चाहिए. आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी है. उसे वह बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगे. भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आरपीएससी चेयरमैन का कार्यभार संभालने के बाद वह वहां के तौर-तरीकों और कामों की समीक्षा करेंगे.

निजी कार में पुलिस मुख्यालय से रवाना हुए भूपेंद्र सिंह यादव

सेवानिवृत्त होने के बाद भूपेंद्र सिंह यादव सरकारी वाहन की बजाय अपने निजी वाहन में अपनी पत्नी के साथ फ्रंट सीट पर बैठकर पुलिस मुख्यालय से घर के लिए रवाना हुए. भूपेंद्र सिंह यादव की पत्नी ड्राइविंग सीट पर बैठीं और यादव को लेकर पुलिस मुख्यालय से घर के लिए लेकर रवाना हुईं. सेवानिवृत्त होने के बाद भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारियों से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों व अन्य स्टाफ से मिलकर उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details