जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही SOG की स्पेशल टीम मानेसर में ही कैंप करके रुकी हुई है. वहीं, SOG टीम को हरियाणा पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की है.
DGP ने हरियाणा पुलिस से मदद की मांग की बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही SOG को अब तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है. टीम अब तक ना तो किसी विधायक के बयान दर्ज कर पाई है और ना ही किसी से पूछताछ कर सकी है. दूसरी तरफ सचिन पायलट और उनके समर्थन में जो विधायक मानेसर में होटल में ठहरे हुए हैं, वह भी एसओजी टीम की सक्रियता को देखते हुए अलग-अलग होटलों में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें.LIVE : पायलट की याचिका सुनवाई 2 बजे तक स्थगित, विधायक दल की बैठक शुरू
मानसेर गई एसओजी की 8 सदस्यी टीम को हरियाणा पुलिस का भी कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने राजस्थान एसओजी टीम का इस प्रकरण में सहयोग करने की मांग की है. डीजीपी ने पत्र लिखकर हरियाणा पुलिस से सहयोग की अपेक्षा करते हुए SOG टीम को जिन लोगों के बयान दर्ज करने हैं, उन तक पहुंचाने में मदद करने की मांग की है.
हरियाणा पुलिस ने सहयोग का दिया आश्वासन...
इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसओजी टीम को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, उसके लिए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की है. हरियाणा पुलिस की तरफ से भी राजस्थान एसओजी टीम को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है.