राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुजारी हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है, जो उचित होगा वह करेंगे: डीजीपी - करौली पुजारी हत्याकांड में धरना समाप्त

करौली में पुजारी हत्याकांड को लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है. कानून सम्मत जो भी उचित होगा वह तमाम एक्शन इस प्रकरण में पुलिस की ओर से लिए जाएंगे.

priest murder case in karauli,  DGP Bhupendra Singh Yadav
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

By

Published : Oct 10, 2020, 6:23 PM IST

जयपुर. करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में पेट्रोल छिड़ककर एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने के प्रकरण में चल रहा विवाद फिलहाल शांत हो गया है. पूरे प्रकरण पर राजस्थान पुलिस के मुखिया का कहना है कि जब यह प्रकरण घटित हुआ तब से ही पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया था. अभी भी पुलिस की जांच इस पूरे प्रकरण में लगातार जारी है.

पुजारी हत्याकांड को लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव का बयान

डीजीपी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है और कानून सम्मत जो भी उचित होगा वह तमाम एक्शन इस प्रकरण में पुलिस की ओर से लिए जाएंगे. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव का कहना है कि प्रकरण में पुलिस की उच्च स्तरीय जांच जारी है और जो भी उचित होगा वह एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, मृतक पुजारी के शव का हुआ अंतिम संस्कार

इस पूरे प्रकरण में जो आरोपी फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय स्तर से भी निगरानी रखी जा रही है और करौली जिला एसपी सपोटरा में मौजूद हैं. इस पूरे प्रकरण में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जहां तक बात पुलिसकर्मियों की भूमिका की बात है तो करौली जिला एसपी की ओर से इस पूरे प्रकरण में पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय एक्शन लिया जाएगा. इस पूरे प्रकरण को लेकर जो राजनीति की जा रही है, उस पर कुछ भी बोलने से डीजीपी ने साफ इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details