जयपुर.राजधानी के बहरोड़ थाने से कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को भगाकर ले जाने की घटना के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने ग्रामीण इलाकों के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी को अनेक तरह की खामियां नजर आईं. डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत खामियां दूर करने के दिशा निर्देश दिए . इसके साथ ही डीजीपी ने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने की भी बात कही.
पढ़ें- आरसीए चुनाव: अध्यक्ष सहित 6 पदों के लिए 19 नामांकन हुए दाखिल
जिले के ग्रामीण इलाकों में अनेक थाने नफरी की कमी से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर भी डीजीपी ने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है. नफरी की कमी को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर स्वीकृति ली जाएगी.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ग्रामीण थानों का निरीक्षण जयपुर रेंज आईजी एस.सेंगाथिर ने बताया कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने जब जयपुर जिला ग्रामीण के थानों का निरीक्षण किया तो अनेक तरह की खामियां देखने को मिली. थाने में साफ सफाई का अभाव देखकर डीजीपी काफी नाराज नजर आए. इस पर उन्होंने थाना स्टाफ को लताड़ लगाते हुए थाना परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए.
साथ ही सेंथागिर ने यह भी बताया कि इसके साथ ही थाने के रिकॉर्ड के अपडेशन, स्टैंडी वारंट और स्थाई वारंट की तामील में कमी को देखते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने आला अधिकारियों को तुरंत ही इन खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश जारी किए.