जयपुर.प्रदेश में होली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार को होलिका दहन कार्यक्रम किया गया. मंगलवार को होली खेली जाएगी. होली के त्योहार पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रही है.
DGP भूपेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं राजस्थान पुलिस के DGP भूपेंद्र सिंह ने होली के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व हम सभी के लिए भाईचारे का संदेश लाता है. सभी इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और शांति-सद्भाव बनाए रखें.
उन्होंने कहा कि रंगो के त्योहार पर सभी हानिकारक रगों से दूर रहें और मादक पदार्थों का उपयोग न करें. कोई भी अप्रिय घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. राजस्थान पुलिस प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
पढ़ें:कांग्रेस का दांडी मार्च: शुरुआती 2 दिन राजस्थान के नेताओं के नेतृत्व में होगा दांडी मार्च
राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की गई है. साथ ही त्योहार को देखते हुए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और शहर में कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अलर्ट है.