जयपुर. राजधानी में DGGI (Jaipur Unit) ने टैक्स चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग कार्रवाई में 66.44 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी उजागर हुई है. पहले मामले में जयपुर के अंबाबाड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 21.26 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. वहीं, दूसरे मामले में टोंक निवासी रोनक कुमार जैन को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 45.18 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. दोनों आरोपियों से करीब 15 फर्जी फर्मों का खुलासा हुआ है.
आरोपियों ने फर्जी फर्में बनाकर करोड़ों रुपये के फर्जी बिल जारी करके करोड़ों का टैक्स चोरी किया है. आरोपियों को आज शुक्रवार शाम को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया. दोनों ही आरोपियों को न्यायालय ने 10 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. डीजीजीआई की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों की जांच पड़ताल के दौरान और भी बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
विशेष लोक अभियोजक बनवारीलाल ताखर ने बताया कि डीजीजीआई जयपुर यूनिट ने टैक्स चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज शुक्रवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया. पहला आरोपी अंबाबाड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिसने 21.26 करोड़ रुपये की फर्जी इनवॉइस जारी की थी. जिन फर्मों के बिल जारी किए गए हैं, वह अस्तित्व में नहीं थी. आरोपी को न्यायालय ने 10 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.