राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोमवार से सावन का महीना शुरू, भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर की भोलेनाथ की आराधना - जयपुर में भोलेनाथ की पूजा

भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र माह सावन आज से शुरू हो गया है, लेकिन इस बार भक्त भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में दर्शन नहीं कर पाएंगे. क्योंकि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार बड़े मंदिरों और शिवालयों को बंद रखा गया है. हालांकि कुछ छोटे मंदिर खुले है, लेकिन यहां भी पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भक्त दर्शन कर रहे है.

जयपुर में भोलेनाथ की पूजा, Bholenath worship in Jaipur
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने किए भोलेनाथ के दर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 2:57 PM IST

जयपुर. भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र माह सावन मास सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन पहली बार कोरोना महामारी के कारण शिव भक्त बड़े मंदिरों और शिवालयों में भगवान की पूजा-अर्चना नहीं कर पा रहे. हालांकि, छोटी काशी के छोटे मंदिरों में सावन के पहले सोमवार को भक्त भोलेनाथ का सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर अभिषेक कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने किए भोलेनाथ के दर्शन

राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार बड़े मंदिरों और शिवालयों को बंद रखा गया है. वहीं, मंदिरों के बाहर ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए भी सुरक्षा के लिए इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सरकार ने कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक पर पूरी तरह से इस बार प्रतिबंध लगाया हुआ है.

इस बार शहर के बड़े मंदिरों और शिवालयों के बाहर सन्नाटा पसरा है तो वहीं शहर के गली मोहल्लों के कुछ मंदिरों में भक्त शिव की आराधना कर रहे हैं. शहर के कई इलाकों में शिव मंदिरों के बाहर शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना कर कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की.

पढ़ेंः जयपुर: कोरोना के चलते 47 थाना इलाकों के 191 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

हालांकि, छोटे मंदिरों में जो भी भक्त शिवालय में दर्शन करने आ रहे है वो पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दर्शन कर रहे है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सावन माह की पहले सोमवार को शिव भक्त बाबा के दर्शन नहीं कर पा रहे. गौरतलब है कि पिछले साल प्रत्येक सावन के सोमवार को शिव मंदिरों में लाखों भक्तों की भीड़ रहती थी. हालात तो यह हो जाते थे कि कई बड़े मंदिरों में मंदिर प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग और पास की व्यवस्था करनी पड़ती थी.

पढ़ेंःराजस्थान में रिकॉर्डतोड़ 632 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 20,164...अब तक 456 की मौत

लेकिन इस बार मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं. वहीं छोटे मंदिरों में शिव भक्तों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए धतूरे, बेलपत्र, जल, दूध से अभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details