राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आमेर शिला माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लंबी कतारों में खड़े नजर आए भक्त - नवरात्र

नवरात्र के पहले दिन जयपुर के शिला माता मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान भक्त माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए.

शिला माता मंदिर, Shila Mata Temple

By

Published : Sep 29, 2019, 12:31 PM IST

जयपुर. नवरात्र की शुरुआत होने से रविवार को शिला माता के दरबार में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. सुबह 5 बजे से माता के दर्शन पाने के लिए भक्त लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर इंतजार करते नजर आए. दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते हुए हाथों में ध्वज लिए माता के दरबार में धोक लगाने पहुंचे.

नवरात्र के पहले दिन शिला माता के दर्शन करने उमड़ी भीड़

दर्शन करने का समय

इस दौरान भक्तों ने सुबह 7:30 बजे से 12:00 बजे तक माता के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर के गेट12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक दर्शनों के लिए बंद रहेंगे. शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक माता के दर्शन के लिए मंदिर के गेट खुलेंगे. दूसरे नवरात्र से आखिरी नवरात्र तक दर्शनार्थियों के लिए दर्शन करने का समय प्रतिदिन सुबह 6:00 से 12:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 8:30 बजे निर्धारित किया गया है.

पढ़ें. चंद्रयान में विराजे लालबाग के राजा, मुंबई समेत पूरे देश में गणपति बप्पा मोरया की धूम

अलग-अलग माताओं की होगी पूजा

आमेर शिला माता मंदिर में नवरात्रों के दौरान 9 माताओं की प्रतिदिन पूजा की जाएगी. दूसरे नवरात्र को मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे नवरात्र को चंद्रघंटा माता, चौथे नवरात्र को माता कुशमांडा, पांचवे नवरात्र को स्कंदमाता, छठे नवरात्र को कात्यायनी माता, सातवें नवरात्र को कालरात्रि माता, आठवें नवरात्र को महागौरी माता और नवमी नवरात्र को सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया जाएगा.

आमेर महल में शिला माता मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बांस लगाये गए हैं. जिससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. महल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त होमगार्ड्स लगाए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रशासन की ओर से एंबुलेंस, चिकित्सा, पानी, फायर ब्रिगेड और बिजली की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें. मुकुल रॉय का आरोप, 'पश्चिम बंगाल में बिजली शुल्क देशभर में सबसे अधिक'

नवरात्र मेले के दौरान आमेर महल में नाइट टूरिज्म और हाथी सवारी बंद रहेगी. आमेर महल अधीक्षक पंकज नरेंद्र ने बताया कि आमेर महल स्थित शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्र मेले को लेकर महल प्रशासन की ओर से पर्यटकों की व्यवस्थाओं में बदलाव किए गए हैं.पर्यटकों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. नवरात्र के दौरान हाथी गांव में पर्यटकों को हाथी सवारी करवाई जाएगी. नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि कालीन पर्यटन और हाथी सवारी 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पूर्णतया बंद रहेगी. 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए दो स्थानों पर महल प्रवेश के लिए बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल और त्रिपोलिया गेट पर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details