जयपुर. नवरात्रि के तीसरे दिन आमेर शिला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. बता दें कि मंदिर के पट खुलने से पहले ही सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लाइनें लगना शुरू हो गई. सुबह 6 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त मां के धोक लगाने पहुंचे. वहीं मंगलवार शाम को भी आमेर शिला माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा.
नवरात्र के तीसरे दिन आमेर शिला माता मंदिर पहुंचे मां के भक्त इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. माता के दरबार में भक्त दंडवत करते हाथों में ध्वज लिए पहुंचे. आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.
नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टेंट, बैरिकेट्स और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई है. शिला माता मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. वहीं दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे.
पढे़ं- अग्रवाल समाज की ओर से निकाली गई महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा, पर्यटन और देवस्थान मंत्री भी रहे मौजुद
बता दें कि दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते आमेर पहुंचे. वहीं चौथे नवरात्र को माता कुशमांडा, पांचवे नवरात्र को स्कंधमाता, छठे नवरात्र को कात्यायनी माता, सातवें नवरात्र को कालरात्रि माता, आठवे नवरात्र को महागौरी माता और नवे नवरात्र को सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन किया जाएगा