राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर आवाना ने संभाला पदभार, कहा- बीजेपी शासन में 73 गुर्जरों की हत्या हुई, कांग्रेस ने 73 डंडे भी नहीं चलाएः जोगिंदर सिंह अवाना - Joginder Awana targets BJP

देवनारायण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आवाना (Joginder Singh Awana chairman of Devnarayan Board) ने बुधवार को सचिवालय में पदभार ग्रहण (newly appointed chairman of Devnarayan Board) किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आवाना ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

Joginder Singh Awana chairman of Devnarayan Board
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ने संभाला पदभार

By

Published : Mar 9, 2022, 4:11 PM IST

जयपुर.देवनारायण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana chairman of Devnarayan Board) ने बुधवार को सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही अवाना ने बीजेपी पर तीखा हमला (Joginder Awana targets BJP ) बोलते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली सरकार है. बीजेपी शासन में 73 गुर्जरों की हत्या हुई, कांग्रेस ने 73 डंडे भी नहीं चलाए और गुर्जर समाज को आरक्षण का लाभ दिया (newly appointed chairman of Devnarayan Board).

जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगा. सीएम गहलोत सभी जाति धर्म को साथ लेकर चला रहे हैं. हाल ही में बजट में देवनारायण स्कूटी योजना के दायरे को बढ़ा दिया है. पहले जहां 13 हजार स्कूटी दी जा रही थी उसे बढ़ाकर अब 20 हजार कर दिया है. 7 हजार स्कूटी बढ़ाई गई है, जिसमे 176 करोड़ का खर्च आएगा.

देवनारायण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आवाना

साथ ही जो देवनारायण छात्रावास चल रहे हैं, उनकी भी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. जल्द ही इन सब का भी दौरा करके दुरस्त किया जाएगा. देवनारायण बोर्ड के अंतर्गत जो योजनाएं लंबे समय से चली आ रही है, उसके लिए जिले का दौरा करेंगे और उन्हें लागू कराने का काम किया जाएगा. अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री की मनसा है कि समाज के हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले.

बीजेपी ने की 73 गुर्जरों की हत्याःअवाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग की तो बीजेपी ने 73 गुर्जरों की हत्या करवा दी. जबकि उसी मांग पर कांग्रेस सरकार ने 73 डंडे भी नहीं चलाए और गुर्जर समाज सहित पांच जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया. राज्य सरकार के स्तर पर जो भी होना चाहिए था, वह गहलोत सरकार ने कर दिया . आरक्षण में अब जो भी ढिलाई बरती जा रही है , वह केंद्र सरकार की तरफ से है.

पढ़ें- कांग्रेस का तंज- बीजेपी शासन में पीड़िता पर होती है FIR, आरोपी पर नहीं

उन्होंने कहा कि, 9वीं सूची में डालने का काम अब केंद्र सरकार को करना है, लेकिन यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार इसको पूरा नहीं कर रही है. अवाना ने कहा कि राजस्थान में अगर आप देखें तो जो आरक्षण का लाभ मिला, उससे आज बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के बच्चे अधिकारी और कर्मचारी बने हैं. पांच फीसदी आरक्षण के लाभ से आज 38 नोजवान बच्चे हमारे आरएएस बने हैं, सचिवालय में कभी गुर्जर समाज के कर्मचारियों की संख्या 3 हुआ करती थी आज वह बढ़ कर 30 हो गई है.

आरक्षण संघर्ष समिति को साथ लेकर चलेंगेःजोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की लगभग सभी मांग प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरी कर दी है. फिर भी अगर कोई मांग शेष है तो जल्द ही उसे भी संघर्ष समिति को साथ लेकर पूरा किया जाएगा.

पढ़ें- गांव-ढाणी में भी घर-घर नल का कनेक्शन जल्द से जल्द पहुंचाना चाहिए: सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत के बेहद करीबी हैं अवानाः दरअसल देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है. यही वजह है कि जोगिंदर अवाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कई सियासी संदेश दिए हैं. ख़ास बात यह है कि आज जब अवाना ने पदभार ग्रहण किया उस वक्त भी सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे. इससे पहले भी जब अवाना का नदबई में सम्मान समारोह हुआ उस वक्त भी वैभव गहलोत मौजूद रहे थे.

बसपा से कांग्रेस में आए हैं जोगिंदर अवानाःजोगिंदर अवाना बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराने में राजेंद्र गुढ़ा के साथ जोगिंदर अवाना की अहम भूमिका रही थी. ख़ास बात यह थी प्रदेश में आये सियासी संकट के दौरान भी जोगिंदर अवाना महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details