अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अभिभावकों की ओर से पक्ष नहीं रखा और अभिभवकों को उनके हाल पर छोड़ दिया. देवनानी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना काल में अभिभावको इससे निराशा हाथ लगी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने अभिभावकों के हित में सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखा. इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अभिभावकों का पक्ष मजबूती से रखे. ताकि इस प्रकार का निर्णय आ सके कि स्कूलों को भी किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो और कोरोना काल में त्रस्त अभिभावकों के आय के स्त्रोत कमजोर होते जा रहे है उनको भी राहत मिल सके.