जयपुर.सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव में देवेंद्र सिंह शेखावत ने जीत हासिल की है. देवेंद्र सिंह शेखावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु शर्मा को 88 मतों से हराते हुए जीत हासिल की. निर्वाचन अधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि सचिवालय कर्मचारी संघ के साल 2019-20 के चुनाव में कुल 818 मतदाताओं में से 786 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
बता दें कि देवेंद्र सिंह शेखावत को सबसे अधिक 395, अभिमन्यु शर्मा को 307 वोट मिले. कपिल देव को 59 वोट, कजोड़ मल मीणा को 20 मत और धर्मेश चावड़ा को महज 2 वोट मिले. इस तरह से देवेंद्र सिंह शेखावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु शर्मा को 88 मतों से हराते हुए की जीत हासिल की. चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कर्मचारियों की जीत है. कर्मचारियों ने जो विश्वास उनके ऊपर जताया है, उन्हें जीत दिलाई है. उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.