राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेर, जैसलमेर घटना पर 'आप' नेताओं ने सरकार को घेरा, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल' - devendra shastri statement

नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में हुई घटनाओं को लेकर आप के नेता ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

दलित पिटाई मामला, jaipur news, rajasthan dalit beaten case, devendra shastri statement, देवेंद्र शास्त्री का नया बयान
देवेंद्र शास्त्री ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Feb 23, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के रूप में भाजपा लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. भाजपा ही नहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में भी हुई इसी तरह की घटना के खिलाफ लगातार आक्रमक हो रही है.

देवेंद्र शास्त्री ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जबकि दिल्ली में सरकार बनाने के बाद राजस्थान में अपना जनाधार बढ़ाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी इससे दूर है. हालांकि पार्टी के प्रदेश सचिव का कहना है, कि अब मीडिया की आम आदमी पार्टी पर मेहरबानी हुई है, इसलिए आम आदमी के मूलभूत जरूरतों के मुद्दों के साथ ही दलित शोषित पर हो रहे अत्याचार के मामलों को भी पार्टी प्रमुखता से उठाएगी.

यह भी पढे़ं-जैसलमेर : दलित युवकों से बर्बरता का केस, 3 नाबालिग समेत 8 दस्तयाब

रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा, कि नागौर में दलित युवकों के साथ जिस प्रकार की अमानवीय घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. बाड़मेर और जैसलमेर की घटनाओं के बाद यह साफ हो चुका है, कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है. इस दौरान देवेंद्र शास्त्री ने प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.

गौरतलब है, कि नागौर में दो दलित युवकों के साथ आम आदमी तरीके से मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने की घटना हुई थी. बाड़मेर में भी एक मुस्लिम युवक के साथ इसी तरह की मारपीट की घटना सामने आई है और अब जैसलमेर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details