राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Proud Moment: देवेंद्र झाझड़िया पद्म भूषण और अवनी लेखरा पद्मश्री से सम्मानित - Rajasthan news

टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को पद्मभूषण (Devendra Jhajharia honored with Padma Bhushan) और अवनी लेखरा को पद्मश्री (Avani Lekhara honored with Padma Shri) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले देवेंद्र देश के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी बन गए हैं.

Medals won at Tokyo Paralympic Games
देवेंद्र झाझड़िया पद्म भूषण और अवनी लेखरा पद्मश्री से सम्मानित

By

Published : Mar 21, 2022, 10:56 PM IST

जयपुर. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को पद्मभूषण (Devendra Jhajharia honored with Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले देवेंद्र देश के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा टोक्यो पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाली अवनी लेखरा (Avani Lekhara honored with Padma Shri) को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया. हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक जीता था जबकि अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पहली बार दो मेडल जीते थे. अवनी ने इन खेलों में एक गोल्ड और एक कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके अलावा देवेंद्र ने 2004 में एथेंस पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

पढ़ें.देवेंद्र को मिला Tokyo Paralympic का टिकट, बोले 'वादा करता हूं वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ तीसरा स्वर्ण पदक हासिल करूंगा'

पढ़ें.पीएम से बोलीं 'गोल्डन गर्ल' अवनी लेखरा, आपकी बातों पर अमल कर जीता मेडल

उन्होंने 2016 में भी रियो ओलिंपिक में दोबारा पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. पदक जीतने के बाद देवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान लेना काफी गर्व की बात है. पद्म भूषण सम्मान मिलना मेरे लिए गौरव का पल रहा है. मैं यह पुरस्कार अपने परिवार को मेरा समर्थन करने के लिए और साथी पैरा-एथलीटों को चुनौतियों के बावजूद प्रयास करने के लिए समर्पित करता हूं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details