राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हवामहल आमेर जोन में विकास कार्यों को लगे पंख, 9 करोड़ के काम स्वीकृत - हवामहल आमेर जोन में विकास कार्य

जयपुर के सबसे बड़े हवामहल-आमेर जोन (Hawa Mahal Amer Zone of Jaipur) में स्मार्ट सिटी की ओर से 3.40 करोड़ खर्च कर जलजमाव की परेशानी का समाधान किया जा रहा है. परकोटा क्षेत्र की सीवर समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.

Hawa Mahal Amer Zone of Jaipur, development work in jaipur
हवामहल आमेर जोन

By

Published : Dec 7, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 12:24 PM IST

जयपुर. शहर के सबसे बड़े हवामहल-आमेर जोन में (Hawa Mahal Amer Zone of Jaipur) अब विकास कार्यों को पंख लगे हैं. यहां सड़क, सीवर और कुछ जगह जल जमाव सबसे बड़ी समस्या है. यहां जलजमाव की परेशानी का समाधान 3.40 करोड़ खर्च कर स्मार्ट सिटी की ओर से किया जा रहा है. वहीं, परकोटा क्षेत्र की सीवर समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.

हवामहल आमेर जोन में परकोटा क्षेत्र के 6 वार्ड आते हैं, जिसमें 10.71 करोड़ रुपए खर्च कर सीवर समस्या का समाधान किया जाएगा. फिलहाल, यहां विभिन्न वार्डों में 9 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- Jaipur: ACB सजग ग्राम गोद अभियान का शुभारंभ, भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामवासियों को जागरूक करेंगे ACB अधिकारी

स्वीकृत कार्य

प्रस्तावित शिलान्यास 7 दिसंबर-वार्ड नं. 21 फकीरों की डूंगरी में सीसी रोड नवीनीकरण कार्य- 37.82 लाख, वार्ड नं. 11 बृजराज की डूंगरी में सीसी रोड नवीनीकरण कार्य- 36.23 लाख, वार्ड नं. 11 में ही जेपी कॉलोनी में सीसी रोड नवीनीकरण कार्य- 39.59 लाख, वार्ड नं. 13 जयसिंह पुरा खोर विजय कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य- 38.70 लाख, वार्ड नं. 4 पाधियाली की ढाणी, दयाल की ढाणी और अंधका की ढाणी में सीसी रोड निर्माण कार्य- 39.61 लाख

हवामहल आमेर जोन में विकास कार्यों को लगे पंख

प्रस्तावित शिलान्यास 9 दिसंबर- वार्ड नं. 24 में दीनानाथ जी का रास्ता, चेलों का मौहल्ला, इन्द्रपुरी कॉलोनी और आस-पास की गलियों में सीवर लाईन और मरम्मत का कार्य- 19.10 लाख, वार्ड नं. 30 में स्थित कब्रिस्तान रोड नाले का रोड, अंसारशाह की गली सराफों की बगीची, अल्लाखां डेयरी पचरंग पट्टी मस्जिद चौक बास की पुलिया गोसिया मस्जिद और आस-पास की क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क और नवीनीकरण का कार्य- 36.26 लाख, वार्ड नं. 30 में ही रहीम नगर राजा टेण्ट, इच्छावतान, रेवडी जी कोठी, पचरंग पट्टी साबून वाली गुवाडी, फिरोज बेकरी, सलीम कबाडी और आस-पास की गलियों में सीवर लाईन और मैनहोल मरम्मत का कार्य- 27.39 लाख, वार्ड नं. 25 में आमेर रोड स्थित डिस्पेन्सरी में आवश्यक मरम्मत / निर्माण कार्य- 19.34 लाख, चौगान स्टेडियम से राजहंस कॉलोनी तृतीय में जाने वाले नाले के अतिरिक्त बहाव को विभाजित कर गणगौरी बाजार में स्थित नाले तक नाला निर्माण कार्य- 83.29 लाख, काले हनुमान मन्दिर से कंवर नगर सामुदायिक केन्द्र तक नाला विकास कार्य- 206.53 लाख.

अब तक इन कार्यों का किया जा चुका है शिलान्यास

वार्ड नं. 07 में भट्टा बस्ती सामुदायिक भवन के पास खाली पड़ी जमीन पर ग्रीनवैली विकसित करने हेतु विभिन्न निर्माण कार्य- 24.16 लाख, वार्ड नं. 07 आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर सड़क मरम्मत कार्य- 41.09 लाख, वार्ड नं. 17 में सर्वेश्वर धाम मंदिर से शिवाजी नगर पिंचिंग की सीढ़ियों तक सड़क के दोनों साइड में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य- 22.55 लाख, वार्ड नं. 16 में शिवाजी नगर कॉलोनी के पास ग्रीनवैली विकसित के लिए विभिन्न निर्माण कार्य- 37.26 लाख, वार्ड नं. 17 और 18 में शास्त्री नगर थाना सर्किल से उण्डा महादेव तिराहे तक सड़क के दोनों साइड में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य- 22.28 लाख.

वार्ड नं. 15 में संजय नगर भट्टा बस्ती कब्रिस्तान से खण्डेलवाल कॉलेज तक सड़क के दोनों साइड में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का निर्माण कार्य- 48.03 लाख, वार्ड नं. 05 में श्रीराम टीला के आखिरी पॉइंट (राजीव आवास योजना की दिशा में) बड़े नाले तक सीमेन्ट सड़क निर्माण और इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य- 62.95 लाख, पानी की टंकी सर्किल (शास्त्री नगर थाना के पास) से कब्रिस्तान पुलिया तक सड़क के समीप इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य- 56.13 लाख, वार्ड नंबर 6 में राम रहीम और अन्य पार्क में मरम्मत कार्य- 35.55 लाख.

Last Updated : Dec 7, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details