जयपुर.जेडीए की ओर से नवसृजित योजनाओं के साथ पूर्व में सृजित आवासीय योजनाओं में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जेडीए की स्वर्ण विहार आवासीय योजना में सड़क निर्माण के लिए 1 करोड रुपए का कार्यादेश जारी किया गया है. वहीं अवैध कॉलोनी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर भी निगम की कार्रवाई जारी है.
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जोन 12 के क्षेत्राधिकार में बैनाड़ रोड ग्राम दौलतपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. यहां पर अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. जेडीए के अनुमति के बिना ग्रेवल सड़कें और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
संबंधित निजी खातेदार के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए लिखा गया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियम अनुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी में बसाने वाली सोसाइटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया. ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को रोका जा सके.